इतिहास

Welcome to the Department of Hindi, University of Delhi.

दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदी विभाग आज देश के प्रतिष्ठित विभागों में से एक है । इस विभाग की स्थापना संस्कृत विभाग के साथ संयुक्त तत्त्वावधान में सन् 1948 में हुई थी । दोनों विभाग एक ही इकाई के रूप में कार्य कर रहे थे और जाने माने संस्कृतज्ञ महामहोपाध्याय पंडित लक्ष्मीधर शास्त्री संस्कृत-हिंदी विभाग के संस्थापक अध्यक्ष थे । चार वर्ष पश्चात् अंग्रेजी-हिंदी-संस्कृत के प्रसिद्ध विद्वान डॉ॰ नगेन्द्र की अध्यक्षता में सन् 1952 में हिंदी-विभाग स्वतंत्र रूप से स्थापित हुआ ।